पटना सिटी : चौकशिकारपुर नालापर बननेवाले उपरि सेतु के निर्माण में अतिक्रमण की वजह से आ रही बाधा को दूर करने के लिए रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों का दल पुलिस बल के साथ पहुंचा.
अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों ने अपना रुख कड़ा किया, तो अतिक्रमणकारियों ने खुद दो दर्जन से अधिक झोंपड़ियों से सामान हटा कर दूसरी जगह ले जाने लगे. अतिक्रमण हटाने के लिए भूमि उपसमाहर्ता कपिलेश्वर मिश्र व अंचल निरीक्षक अंचल कुमार राणा अन्य अधिकारियों, चौक थानाप्रभारी पुष्कर कुमार, इरकान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके सिंह और नवीन आरक्षी केंद्र से आये पुलिस बल के साथ पहुंचे थे.
दोपहर करीब एक बजे पहुंची प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, क्योंकि 12 अगस्त को ही तीन दिनों की मोहलत अधिकारियों ने दे रखी थी. इसके बाद अतिक्रमकारी धीरे–धीरे खुद हटने लगे.
खुले आसमान में तिरपाल का सहारा
उजाड़े जाने के बाद विस्थापित हुए दो दर्जन झोंपड़ियों में रहनेवाले परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे हैं.
हालांकि इसी बीच राष्ट्रीय गरीब दस्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश व सचिव अंजू सिंह की पहल पर निर्माण कंपनी की ओर से प्लास्टिक का तिरपाल उपलब्ध कराया गया. दस्ता के लोगों ने विस्थापित महादलित लोगों के पुनर्वास के लिए पक्का मकान व जमीन देने की मांग प्रशासन से की. उजड़े लोगों का कहना है कि वह दस वर्षो से भी अधिक समय से वहां रह रहे है. अभियान में शामिल अधिकारियों ने इस दौरान रास्ते में पड़ रहे दुध के बूथ व धार्मिक स्थल को भी हटाने की बात कही.