14 और डेंगू पीड़ित भरती

75 तक पहुंची संख्यात्नकोचस पहुंची पीएमसीएच की टीम पटना : पीएमसीएच में रविवार को 14 लोगों डेंगू पीड़ित लोगों को भरती कराया गया. इसके साथ ही अस्पताल में भरती होनेवाले मरीजों की संख्या लगभग 75 तक पहुंच गयी है. उनका सैंपल माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया है. ये सभी मरीज पटना, जहानाबाद, फतुहा, रोहतास, गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 3:57 AM

75 तक पहुंची संख्यात्नकोचस पहुंची पीएमसीएच की टीम

पटना : पीएमसीएच में रविवार को 14 लोगों डेंगू पीड़ित लोगों को भरती कराया गया. इसके साथ ही अस्पताल में भरती होनेवाले मरीजों की संख्या लगभग 75 तक पहुंच गयी है. उनका सैंपल माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया है.

ये सभी मरीज पटना, जहानाबाद, फतुहा, रोहतास, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर , जहानाबाद आदि जगहों के हैं. निजी अस्पतालों में भी 12 से अधिक मरीज भरती हैं. जिला स्वास्थ्य समिति के मुताबिक सूबे में अब तक 49 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. चिकित्सकों के अनुसार हर दिन 10 से अधिक मरीज डेंगू की चपेट में रहे हैं.

कोचस में सात पॉजिटिव

रोहतास के कोचस के 14 लोगों की जांच हुई है. इनमें सात पॉजिटिव पाये गये. पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ शंकर प्रकाश ने कहा कि विभाग के तकनीशियन, डॉक्टर मशीन कोचस पहुंच गये हैं और रविवार को वहां 14 लोगों की जांच हुई, जिनमें सात लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को लगभग 80 लोगों की जांच की जायेगी. रिपोर्ट शाम तक आयेगी.

Next Article

Exit mobile version