पटना: केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल बेंगलुरु में बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया कि राजग से जदयू के अलग होने के बाद बिहार में ‘जंगल राज 2’ लौट आया है.
Advertisement
नीतीश और लालू के बीच गठबंधन से सुशासन असंभव : कुशवाहा
पटना: केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल बेंगलुरु में बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया कि राजग से जदयू के अलग होने के बाद बिहार में ‘जंगल राज 2’ लौट आया है. पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशवाहा […]
पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पार्टी राजद जिस सरकार का हिस्सा हो उसमें सुशासन और कानून के राज की बात ‘असंभव’ है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में वर्ष 2005 में ‘जंगल राज’ के मुद्दे पर सत्ता में आए थे लेकिन आज स्वयं राजद में ही शरण तलाश रहे हैं जो साबित करता है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि नीतीश ने राजद के 15 वर्षों के शासनकाल को अभिशाप बताया था और लालू राजग के शासनकाल में नीतीश के पेट में दांत होने की टिप्पणी किया करते थे.
कभी नीतीश कुमार के विश्वसनीय रहे उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव पूर्व रालोसपा का गठन कर राजग में शामिल हो गए थे.रालोसपा की कल पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘किसान-नौजवान रैली’ में जदयू के वरिष्ठ नेता जार्ज फनांर्डिस का पोस्टर लगे होने के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश ने जार्ज साहब को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोडा जबकि हम जार्ज साहब की विचाराधारा का पालन करते हैं.
राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण बिल को पारित कराने में विफल रहने के बाद राजग सरकार द्वारा फिर से अध्यादेश लाए जाने को उन्होंने सही ठहराया. उन्होंने आशंका जताई कि उनकी पार्टी की कल आयोजित रैली में भाग लेने आने वालों के लिए नीतीश सरकार पटना के गांधी सेतु और कोईलवर पुल पर बाधा उत्पन्न कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement