बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत
पटना : रविवार को करीब घंटे भर की बारिश ने राजधानी की सूरत बिगाड़ दी. कई मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयीं. कई घरों में भी पानी घुस गया. स्थिति यह हो गयी कि कदमकुआं, खेतान मार्केट, एक्जिबिशन रोड, कॉलोनी मोड, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, चिरैयाटांड, जक्कनपुर, पटेल नगर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग आदि मोहल्लों में जनजीवन […]
पटना : रविवार को करीब घंटे भर की बारिश ने राजधानी की सूरत बिगाड़ दी. कई मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयीं. कई घरों में भी पानी घुस गया. स्थिति यह हो गयी कि कदमकुआं, खेतान मार्केट, एक्जिबिशन रोड, कॉलोनी मोड, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, चिरैयाटांड, जक्कनपुर, पटेल नगर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग आदि मोहल्लों में जनजीवन अस्त–व्यस्त हो गया.
सड़क व नाले एक हुए
खेतान मार्केट में सड़क पर पानी लबालब भर गया. सड़क नीची होने और नाला जाम रहने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा था. शहर का मुख्य बाजार हो या गली मोहल्ले पानी में डूब गये. सड़क एवं नाले एक हो गये. सड़कों पर जमा कूड़ा पानी के साथ फैल गया, जिससे हर तरफ नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी गयी.
सबसे अधिक परेशानी वहां हुई, जहां जलनिकासी की किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. पोस्टल पार्क स्थित विनोबा नगर रोड नंबर–एक के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. वहीं, नागेश्वर कॉलोनी मुख्य सड़क पर पानी भर गया. यहां आने–जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.