जॉन प्लेयर्स ने लांच किया स्िंप्रग समर रेंज-विज्ञापन
संवाददाता, पटना फैशन एपेरल ब्रांड जॉन प्लेयर्स ने बडीज के साथ स्िंप्रग समर रेंज लांच किया है. बडीज कैंपेन के विजेता जॉन प्लेयर्स के नये यूथफुल डिजाइंस के साथ नये समर स्टाइल में दिखेंगे. आइटीसी के लाइफ स्टाइल रिटेलिंग बिजनेस डिवीजन के सीइओ अतुल चंद ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर इवलिन शर्मा और अली फजल […]
संवाददाता, पटना फैशन एपेरल ब्रांड जॉन प्लेयर्स ने बडीज के साथ स्िंप्रग समर रेंज लांच किया है. बडीज कैंपेन के विजेता जॉन प्लेयर्स के नये यूथफुल डिजाइंस के साथ नये समर स्टाइल में दिखेंगे. आइटीसी के लाइफ स्टाइल रिटेलिंग बिजनेस डिवीजन के सीइओ अतुल चंद ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर इवलिन शर्मा और अली फजल वाले जूम टीवी के जूरी पैनल ने दिल्ली के ममीज ग्रुप को सबसे कूल बडीज के रुप में चुना. तैयार किये गये म्यूजिक वीडियो में जॉन प्लेयर्स के नये लांच हुए स्िंप्रग समर कलेक्शन को भी दिखाया जायेगा.