आठ अप्रैल को होगी स्थायी समिति की बैठक
पटना. मेयर अफजल इमाम ने आठ अप्रैल को स्थायी समिति की बैठक निर्धारित कर नगर आयुक्त से निर्धारित तिथि पर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने मेयर के पत्र मिलते ही निगम सचिव से कहा है कि शाखाओं से संलेख प्राप्त कर लें और बैठक की सूचना सभी सदस्यों […]
पटना. मेयर अफजल इमाम ने आठ अप्रैल को स्थायी समिति की बैठक निर्धारित कर नगर आयुक्त से निर्धारित तिथि पर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने मेयर के पत्र मिलते ही निगम सचिव से कहा है कि शाखाओं से संलेख प्राप्त कर लें और बैठक की सूचना सभी सदस्यों व आलाधिकारियों को दे दें. नगर आयुक्त के निर्देश के आलोक में निगम सचिव ने सभी आलाधिकारियों को सूचित करते हुए संलेख मांग किया है. बैठक में होगी चर्चा – निगम क्षेत्र की साफ-सफाई – सफाई उपकरणों की क्रय – नाला उड़ाही कार्य की प्रगति – प्लानिंग रिपोर्ट व नक्शा पास करने में हो रही विलंब – बैरिया स्थिति कूड़ा डंपिंग यार्ड की विस्तृत रिपोर्ट – पिछले स्थायी समिति में जलापूर्ति से संबंधित मांगी गयी विस्तृत जानकारी – 15,16, एलइडी लाइट योजना – स्लम बस्ती में किये जा रहे कार्य – होल्डिंग, विज्ञापन व मोबाइल टावर से राजस्व वसूली – निगम क्षेत्र में यूरिनल बनाने की कार्य प्रगति