राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज
संवाददाता,पटना राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पटना के मौर्या होटल में होगी. कार्यसमिति में 75 सदस्य हैं जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मीसा भारती, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को भी निमंत्रित किया गया है. बैठक में 21 राज्यों के कुल 262 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. उम्मीद है कि जनता परिवार […]
संवाददाता,पटना राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पटना के मौर्या होटल में होगी. कार्यसमिति में 75 सदस्य हैं जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मीसा भारती, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को भी निमंत्रित किया गया है. बैठक में 21 राज्यों के कुल 262 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. उम्मीद है कि जनता परिवार के मर्जर को लेकर पार्टी लालू प्रसाद को अधिकृत करेगी. इसके बाद वह आगे का निर्णय लेंगे. बैठक का आरंभ दिन के 11 बजे से होगा. इसमें शामिल होनेवाले सदस्यों को पार्टी के सांगठनिक, राजनीतिक व आर्थिक प्रस्ताव से संबंधित लिटरेचर दिया जायेगा. साथ ही इसमें एक नोट पैड दिया जायेगा जिस पर लालू-राबड़ी की तसवीर छपी होगी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद के सदस्य, पूर्व विधान परिषद के सदस्य और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष से जुड़े अन्य लोग शामिल होंगे. राष्ट्रीय कार्यसमिति में संगठनात्मक प्रस्ताव के तहत पार्टी के विलय पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा आर्थिक प्रस्ताव में भूमि अधिग्रहण बिल, काला धन की वापसी, केंद्र सरकार की आर्थिक नीति, बाजारवाद और महंगाई पर चर्चा होगी.