दो से सात जून के बीच कबीर दास जयंती मनायेगा तांती समाज

संवाददाता.पटना बिहार पान तांती बुनकर समाज आगामी दो से सात जून के बीच पटना के एसके मेमोरियल सभागार में संत कबीर दास की जयंती सह पान महादलित जाति सम्मेलन आयोजित करेगा. शनिवार को यूथ हास्टल परिसर मे ंएक दिवसीय सम्म्ेलन मे ंइसका निर्णय लिया गया. सम्मेलन में राज्य अति पिछड़ा वग आयोग के अध्यक्ष रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:05 PM

संवाददाता.पटना बिहार पान तांती बुनकर समाज आगामी दो से सात जून के बीच पटना के एसके मेमोरियल सभागार में संत कबीर दास की जयंती सह पान महादलित जाति सम्मेलन आयोजित करेगा. शनिवार को यूथ हास्टल परिसर मे ंएक दिवसीय सम्म्ेलन मे ंइसका निर्णय लिया गया. सम्मेलन में राज्य अति पिछड़ा वग आयोग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने राज्य सरकार को अति पिछड़ा वर्ग से तांती (ततवां) को विलोपित कर पान जाति का प्रमाण- पत्र निर्गत करने का आदेश देने की मांग की. सम्मेलन मे ंसतोष दास, कुशेश्वर दास आदि ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने राजनीतिक और प्रशासनिक भागीदारी की भी मांग की. इसके लिए 17 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मांग के समर्थन में एक दिन का धरना देने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version