आइपीएल के लिए तैयार हूं : बोथा
कोलकाता. ऑस्ट्रेलियाई क्रिस लिन के चोटिल होने के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल किये गये दक्षिण अफ्रीकी जोहान बोथा ने कहा कि वह तीन सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा महसूस कर रहे हैं और आइपीएल आठ टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बोथा ने कहा, ‘मुझे आठ या दस दिन पहले […]
कोलकाता. ऑस्ट्रेलियाई क्रिस लिन के चोटिल होने के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल किये गये दक्षिण अफ्रीकी जोहान बोथा ने कहा कि वह तीन सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा महसूस कर रहे हैं और आइपीएल आठ टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बोथा ने कहा, ‘मुझे आठ या दस दिन पहले पता चला. मैंने अपना आखिरी मैच बिग बैश में खेला था. मुझे लगभग तीन सप्ताह के विश्राम का समय मिला जो कि लंबे सत्र से पहले बुरा नहीं था.’ इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके बोथा ने केकेआर की टीम में शामिल होने के बारे में कहा, ‘यह निश्चित तौर पर हैरान करने वाला था. मुझे नहीं पता था कि क्रिस लिन चोटिल है. मैं नहीं जानता था कि उसकी चोट कितनी गंभीर थी.’ इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह निचले क्रम में बल्लेबाज के रूप में योगदान देंगे तथा वह टीम के लिए तीन भूमिकाएं निभाने पर ध्यान दे रहे हैं. बोथा ने कहा, ‘चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, यदि आप छठे, सातवें या आठवें नंबर पर कुछ उपयोगी रन बनाते हैं तो इससे किसी भी टीम को मदद मिलती है. इससे आप बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्ि़ंग में तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यदि आप स्पिन करा सकते हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं और अच्छा फील्डिंग करते हैं तो फिर आप अपनी टीम के लिए तीन भूमिकाएं निभा सकते हैं.’