डेम्पो ने स्पोर्टिंग को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
मडगांव. हारुन फखरुद्दीन आमरी के दो गोल की मदद से डेम्पो एफसी ने शानदार वापसी करके आइलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को 2-2 से बराबरी पर रोका. डेम्पो ने शुरू में दबदबा बनाया और आमरी ने 23वें मिनट में उसके लिए पहला गोल किया. स्पोर्टिंग ने हालांकि अच्छी वापसी […]
मडगांव. हारुन फखरुद्दीन आमरी के दो गोल की मदद से डेम्पो एफसी ने शानदार वापसी करके आइलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को 2-2 से बराबरी पर रोका. डेम्पो ने शुरू में दबदबा बनाया और आमरी ने 23वें मिनट में उसके लिए पहला गोल किया. स्पोर्टिंग ने हालांकि अच्छी वापसी की. विक्टोरिनो फर्नांडिस ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में उसकी तरफ से बराबरी का गोल किया और ओडेफ ओकोली ने 68वें मिनट में उसे बढ़त दिलायी. आमरी ने ऐसे में 89वें मिनट में बराबरी का गोल किया और अपनी टीम को एक अंक दिलाया. डेम्पो के अब 11 मैचों में दस अंक हो गये हैं. स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा के 12 मैचों में छह अंक हैं.