इंडोनेशिया ने ओलिंपिक लोगो विवाद सुलझाया

जकार्ता. इंडोनेशियाई ओलिंपिक समिति ने 2018 एशियाई खेलों की मेजबानी छिनने के खतरे को भांपते हुए ओलिंपिक रिंग्स वाले लोगो का इस्तेमाल बंद करने पर रजामंदी जता दी है. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने जनवरी में एक पत्र भेजकर इंडोनेशिया को चेताया था कि वह एशियाई खेलों समेत आइसीसी के मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों की मेजबानी खो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:05 PM

जकार्ता. इंडोनेशियाई ओलिंपिक समिति ने 2018 एशियाई खेलों की मेजबानी छिनने के खतरे को भांपते हुए ओलिंपिक रिंग्स वाले लोगो का इस्तेमाल बंद करने पर रजामंदी जता दी है. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने जनवरी में एक पत्र भेजकर इंडोनेशिया को चेताया था कि वह एशियाई खेलों समेत आइसीसी के मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों की मेजबानी खो सकता है अगर उसके लोगो से ओलिंपिक रिंग्स नहीं हटाये गये. समिति ने कहा कि वह नया लोगो तैयार करने की प्रक्रिया में है. इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खेल समिति के प्रमुख टोनो एस ने कहा, ‘हमने अपने लोगो को नये सिरे से तैयार करने के लिए कार्यसमूह बनाया है.’

Next Article

Exit mobile version