पंडारक / पेज 7 / जरूरी
गोलीबारी की खबर पर हलकान रही पुलिस पंडारक. अपराधियों द्वारा पंडारक दियारा में फसल पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से गोलीबारी की खबर को लेकर पंडारक थाने की पुलिस दियारा क्षेत्र में शनिवार को दिन भर हलकान रही. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या पुलिस दियारा क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ […]
गोलीबारी की खबर पर हलकान रही पुलिस पंडारक. अपराधियों द्वारा पंडारक दियारा में फसल पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से गोलीबारी की खबर को लेकर पंडारक थाने की पुलिस दियारा क्षेत्र में शनिवार को दिन भर हलकान रही. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या पुलिस दियारा क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ हेतु जम कर तलाशी अभियान चलाया. प्राप्त समाचार के अनुसार दियारा क्षेत्र से किसी व्यक्ति ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी मोबाइल फोन से सूचना दी कि कोल मेला घाट के निकट हथियारों से लैस अपराधी फसल पर कब्जा करने के उद्देश्य से फायरिंग कर रहे हैं. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां कोई अपराधी नहीं था न ही इस प्रकार घटना होने की बात घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने बतायी. वहीं दियारा से सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के रहमोकरम पर किसान अपने फसल की कटाई कर रहे हैं.