गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर पकड़ा गया सेटिंग करने वाला
संवाददाता, पटना गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर ही सिपाही भरती में सेटिंग करने वाले हरदेव (लक्ष्मीपुर, मुंगेर) व उसके सहयोगी गौरव को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि कल सिपाही भरती के लिए गर्दनीबाग स्टेडियम में हो रही दौड़ के दौरान पांच फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये थे. इन लोगों से पूछताछ के क्रम […]
संवाददाता, पटना गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर ही सिपाही भरती में सेटिंग करने वाले हरदेव (लक्ष्मीपुर, मुंगेर) व उसके सहयोगी गौरव को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि कल सिपाही भरती के लिए गर्दनीबाग स्टेडियम में हो रही दौड़ के दौरान पांच फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये थे. इन लोगों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि हरदेव फिर से शनिवार को स्टेडियम के गेट पर आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने हरदेव व उसके साथ रहे गौरव को पकड़ लिया.