आंधी में गिरा लाखों रुपये का पेड़ हो रहा बरबाद

घोसी (जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी वं प्रखंड परिसर में लाखों रुपये के शीशम व अन्य लकडि़यां सड़ कर बरबाद हो रहे हैं. बताया जाता है कि नर्सरी में चार पेड़ आंधी में गिर गया था, जिसमें से आधे पेड़ों को लोग काट कर ले गये. सूखे शीशम के पेड़ को अगर वन विभाग नीलाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 12:05 AM

घोसी (जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी वं प्रखंड परिसर में लाखों रुपये के शीशम व अन्य लकडि़यां सड़ कर बरबाद हो रहे हैं. बताया जाता है कि नर्सरी में चार पेड़ आंधी में गिर गया था, जिसमें से आधे पेड़ों को लोग काट कर ले गये. सूखे शीशम के पेड़ को अगर वन विभाग नीलाम कर देता तो राजस्व सरकार के खातो में आता और राजस्व से सरकार को फायदा होता. परन्तु वन विभाग के पदाधिकारियों के पास लिखने के लिये पूर्व के बीडीओ गोविंद चौधरी से लेकर हाल में गये नरेन्द्र कुमार तीवारी ने कई बार वन विभाग को पत्र लिखा गया परन्तु आज तक न तो वन विभाग किसी कर्मी को भेजना मुनासिब समझ और ना ही यहां से लिखे गये पत्र का कोई फर्क पड़ा है और तो और है कि जब भी कोई सभ्य व्यक्ति उस सुखे शिशम का पेड़ देखते है। तो बस उसके जुबान से यही निकलता है कि ये लाखों का सम्पति बिहार सरकार का बबार्द हो रहा है. अब बस लोगों को यही लग रहा है कि क्या इस सुखे शिशम का पेड़ जब आवास पर गिरेगा तभी कोई इसका उपाय संभव होगा कि बिना गिरे ही कोई पदाधिकारी इसका उपाय निकालने मंे सफलता अर्जीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version