सिक्यूरिटी गार्ड को बस ने कुचला, मौत
पटना: एनआइटी से नाइट ड्यूटी करके शनिवार की सुबह करीब छह बजे घर जा रहे सिक्यूरिटी गार्ड को कोतवाली टी चौराहे पर बस ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना शताब्दी नामक बस से होने की बात पुलिस कह रही है. पुलिस कन्फर्म होने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. […]
पटना: एनआइटी से नाइट ड्यूटी करके शनिवार की सुबह करीब छह बजे घर जा रहे सिक्यूरिटी गार्ड को कोतवाली टी चौराहे पर बस ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
दुर्घटना शताब्दी नामक बस से होने की बात पुलिस कह रही है. पुलिस कन्फर्म होने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक नौबतपुर के पितवांस गांव का रहने वाला धनंजय कुमार (45) आर्मी का जवान था. पांच साल पहले वह जम्मू से रिटायर्ड हुआ था. इसके बाद उसने बिहार सैप में दो साल तक अपनी सेवा दी. इसके बाद एनआइटी पटना में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहा था.
सुबह वह अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. कोतवाली टी के पास उनकी स्कूटी के आगे-आगे चल रही बस अचानक मीठापुर जानेवाली रोड की तरफ मुड़ गयी. इससे वे टक्कर खा कर बस के पिछले पहिये के नीचे आ गये. दुर्घटना के बाद बस का चालक गाड़ी लेकर भाग गया है. पुलिस के मुताबिक पूर्णिया से गांधी मैदान बस अड्डा होकर बस मीठापुर बस स्टैंड पर जा रही थी.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. रिटायर्ड जवान के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा प्रशांत (15) और बेटी सीपू (18) की है. घटना की जानकारी होते ही मृतक का भतीजा रविकांत सबसे पहले पटना पहुंचा था.