कोर्ट ले जाने के दौरान रास्ते में आरोपित कुंदन ने कहा घड़ी की सूई नीचे की, फटा बम

पटना सिटी: टाइमर बम का उपयोग पटना को दहलाने के लिए करना था, तैयार बम को दस मिनट बाद झारखंड का सोनू लेकर फ्लैट जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही ब्लास्ट कर गया. दरअसल बम में लगी घड़ी की सूई को नीचे करते ही तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. इसके बाद भयभीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:10 AM
पटना सिटी: टाइमर बम का उपयोग पटना को दहलाने के लिए करना था, तैयार बम को दस मिनट बाद झारखंड का सोनू लेकर फ्लैट जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही ब्लास्ट कर गया. दरअसल बम में लगी घड़ी की सूई को नीचे करते ही तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. इसके बाद भयभीत सभी वहां से फरार हो गये.
शनिवार को व्यवहार न्यायालय में पेशी के पहले आरोपित कुंदन ने बातचीत में उक्त बातें कहीं. कुंदन का कहना है कि ब्लास्ट कहां होना था, यह बात सोनू ही जानता है. सोनू घटना के दस मिनट बाद ही बम लेकर निकलने वाला था. पुलिस की मानें तो सोनू के गिरफ्त में आने के बाद ही मामले का उद्भेदन हो पायेगा. फिलहाल इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि टाइमर बम के उपयोग की मंशा क्या थी.
पटना सिटी. बम विस्फोट मामले में पकड़े गये मुख्य आरोपित कुंदन समेत विक्की, कमलेश व सुंगध को शनिवार को पुलिस ने व्यवहार न्यायालय में पेश किया. उन्हें पटना सिटी में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रीति वर्मा के न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने कुंदन व विक्की को रिमांड पर लिये जाने का आवेदन दिया था. इसके आधार पर दोनों को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की स्वीकृति कोर्ट ने दे दी. वहीं दो अन्य आरोपित कमलेश व सुंगध को जेल भेज दिया गया है.
आरोपितों की करायी गयी मेडिकल : न्यायालय में पेश व रिमांड पर लेने से पहले पुलिस ने नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. न्यायालय में पेशी के लिए आरोपियों को लेकर डीएसपी राजेश कुमार, अगमकुआं थाना के पुलिसकर्मी व पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी थे. मेडिकल के बाद शनिवार की शाम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पुलिस ने बताया कि अभी कुंदन का बयान न्यायालय में दर्ज नहीं कराया गया है. रिमांड की मियाद पूरी होने के बाद न्यायालय में बयान दर्ज होगा.
सोनू को अब तलाश रही पुलिस झारखंड पुलिस करेगी मदद
पटना पुलिस को कुंदन के एक और दोस्त सोनू की भी तलाश है. सोनू रांची का रहनेवाला है. लेकिन वह कौन है और उसका सही पता क्या है, इस संबंध में कुंदन कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहा है. कुंदन से जो जानकारी पुलिस को मिली है, उसके अनुसार उसे झारखंड के सोनू ने ही बम उपलब्ध कराया था. सोनू से बम मिलने के बाद वे लोग ट्रेन से पटना पहुंचे थे. बम के तार झारखंड से जुड़ने के बाद पटना पुलिस ने झारखंड पुलिस से अनुरोध किया था कि वे लोग उन्हें सहयोग करे. पटना पुलिस के अनुरोध पर रविवार को झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के दो पदाधिकारी पटना पहुंचेंगे व जांच में मदद करेंगे.
हेमंत व अशोक को पकड़ने के लिए हुई छापेमारी : बम विस्फोट के मामले में फिलहाल दो आरोपित हेमंत व अशोक फरार हैं. यह भी हिलसा अनुमंडल का रहने वाला है. इन दोनों को भी पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी.
छह माह पहले हुई थी दोस्ती
कुंदन ने बताया कि सोनू से उसकी दोस्ती छह माह पहले हुई थी. जब वह झारखंड गया था. इसी दरम्यान उसकी दोस्ती रांची में सोनू से हुई थी. सोनू ने ही उसे बम दिया था, ताकि पटना को दहलाया जा सके. कुंदन के अनुसार सोनू रांची में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दे चुका है. उसने ही बम लाकर रखा था.

Next Article

Exit mobile version