बख्तियारपुर की खबर / पेज 6
कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तारबख्तियारपुर . कुख्यात गांजा तस्कर राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजेश सिंह को नावाकोठी, बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया. जानकारी हो कि वर्ष 2013 में तत्कालीन थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजे से लदे ट्रक को एनएच-31 पर से पकड़ा था. छापेमारी में ट्रक ड्राइवर […]
कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तारबख्तियारपुर . कुख्यात गांजा तस्कर राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजेश सिंह को नावाकोठी, बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया. जानकारी हो कि वर्ष 2013 में तत्कालीन थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजे से लदे ट्रक को एनएच-31 पर से पकड़ा था. छापेमारी में ट्रक ड्राइवर सुरेश चौधरी व राजेश सिंह के खासमखास रानी सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मुख्य तस्कर राजेश सिंह फरार होने में सफल रहा था. शनिवार की देररात्रि एएसआइ अजय कुमार ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से उसे उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रोड शो / फोटोबख्तियारपुर . मतदाताओं को जागरूक करने एवं सही जन प्रतिनिधि को चुनने को लेकर रविवार को जिला पार्षद रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक सवारों द्वारा रोड शो किया गया. इस दौरान बाइक सवार नगर भ्रमण करते हुए शहर के मुख्य सड़क से गुजरे. रोड शो का नेतृत्व कर रहे जिला पार्षद ने कहा कि मतदाताओं से वोट ठग कर बेवकूफ बनाने का दौर चला गया. जनता अब उसे ही चुनेगी, जो जनता की भलाई की बात करेगा. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को फोर लेन पर मतदाताओं की महारैली का आयोजन किया जायेगा.