लोगों ने नेचुरल्स आइस्क्रीम का उठाया लुत्फ

पटना. बेंगलुरु की एक बेहतरीन आइस्क्रीम कंपनी नेचुरल फ्रेश फ्रूट आइस्क्रीम का लुत्फ पीसी कॉलोनी के लोगों ने उठाया. रविवार को पीसी कॉलोनी के डोमिनोज पिज्जा के सामने नेचुरल आइस्क्रीम के एक पार्लर ‘आइसी जोन’ का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के मौके पर सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार मौजूद थे. इस मौके पर दुकान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:04 PM

पटना. बेंगलुरु की एक बेहतरीन आइस्क्रीम कंपनी नेचुरल फ्रेश फ्रूट आइस्क्रीम का लुत्फ पीसी कॉलोनी के लोगों ने उठाया. रविवार को पीसी कॉलोनी के डोमिनोज पिज्जा के सामने नेचुरल आइस्क्रीम के एक पार्लर ‘आइसी जोन’ का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के मौके पर सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार मौजूद थे. इस मौके पर दुकान की प्रोपराइटर सुमन सिंघी और ज्योति मांडीवाल ने बताया कि यह पार्लर पटना में इस कंपनी का तीसरा पार्लर है. यहां से लोग फ्री होम डिलिवरी भी करवा सकते हैं. कार्यक्रम में पूनम सिंघी, अशोक मांडीवाल, सिमरत, गुरशान, ऋषभ, मयंक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version