14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघोईखुर्द की महिलाओं ने शराब दुकान फूंकी

फोटो -5 एयूआर 9:- शराब दुकान में आग लगाने के बाद प्रदर्शन करतीं महिलाएं.दुकान में आग लगाने के बाद महिलाओं ने किया प्रदर्शन भी दी चेतावनी-दुकान फिर खुली, तो होगा आंदोलनसंवाददाता, औरंगाबाद (नगर)सदर प्रखंड के फेसर थाने के बघोईखुर्द गांव में चल रही कंपोजिट शराब दुकान में महिलाओं ने रविवार को आग लगा कर बघोई […]

फोटो -5 एयूआर 9:- शराब दुकान में आग लगाने के बाद प्रदर्शन करतीं महिलाएं.दुकान में आग लगाने के बाद महिलाओं ने किया प्रदर्शन भी दी चेतावनी-दुकान फिर खुली, तो होगा आंदोलनसंवाददाता, औरंगाबाद (नगर)सदर प्रखंड के फेसर थाने के बघोईखुर्द गांव में चल रही कंपोजिट शराब दुकान में महिलाओं ने रविवार को आग लगा कर बघोई बाजार में जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के विरोध में जम कर नारे भी लगाये. महिलाओं का नेतृत्व पानपति देवी नामक एक महिला कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, बघोई की सैकड़ों महिलाएं झाड़ू व लाठी-डंडे लेकर बाजार में कंपोजिट शराब दुकान के पास पहुंचीं. उन्होंने दुकान में बैठे कर्मचारियों को बाहर निकला. इसके बाद दुकान पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी, जिससे दुकान व शराब जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही फेसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ बघोईखुर्द पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं गांव में शराब दुकान नहीं चलने देने की जिद पर अड़ी थीं. उनका कहना था कि इस क्षेत्र में अगर शराब की दुकानें खुलीं, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी थानाध्यक्ष की होगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं ने नशाखोरी के खिलाफ जो कदम उठाया है, पुलिस भी उसका समर्थन करती है. हालांकि, वह हिंसा के खिलाफ है. प्रदर्शन में महिलाओं के अलावा कुछ पुरुष भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें