शिक्षा मंत्री से वार्ता आज, शिक्षक संगठनों को नहीं मिला न्योता
संवाददाता,पटना सूबे के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर आंदोलनरत हैं. वेतनमान को लेकर सदन में हंगामा के बाद शिक्षा मंत्री पी.के.शाही ने विधान परिषद् में घोषणा की थी कि छह अप्रैल को वह नियोजित शिक्षकों के संगठनों के साथ वार्ता करेंगे और उनकी मांगों पर विचार करेंगे, लेकिन घोषणा के कई दिन […]
संवाददाता,पटना सूबे के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर आंदोलनरत हैं. वेतनमान को लेकर सदन में हंगामा के बाद शिक्षा मंत्री पी.के.शाही ने विधान परिषद् में घोषणा की थी कि छह अप्रैल को वह नियोजित शिक्षकों के संगठनों के साथ वार्ता करेंगे और उनकी मांगों पर विचार करेंगे, लेकिन घोषणा के कई दिन बाद भी नियोजित शिक्षकों के संगठन को अब तक कोई न्योता नहीं मिला है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि अब तक लिखित रूप से वार्ता के लिए आमंत्रण नहीं मिला है. सदन में शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया था बस उसी की जानकारी है. इधर,आर.ब्लॉक पर शिक्षकों का आमरण अनशन 14वें दिन भी जारी रहा. संघ के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व महासचिव केशव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और इम्तिहान नहीं ले. जल्द ही वेतनमान की घोषणा करे, नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे.