पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम याद किये गये

संवाददाता,पटना.प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि वह सच्चे देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी व कुशल प्रशासक थे. मौके पर पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चंदन बागची, विधान पार्षद रामचंद्र भारती, सुबोध कुमार, कौकब कादरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटना.प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि वह सच्चे देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी व कुशल प्रशासक थे. मौके पर पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चंदन बागची, विधान पार्षद रामचंद्र भारती, सुबोध कुमार, कौकब कादरी, एच.के.वर्मा, डॉ हरखू झा, पूर्व विधायक डा प्रभावती सिंह, राजेश राठौड़, रंजीत कुमार झा, अखिलेश्वर सिंह व प्रो. वीणा कर्ण सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. पटेल नगर स्थित कमला निवास में गोष्ठी हुई. वक्ताओं ने कहा कि उनके बताये रास्ते पर चल कर समाज की स्थापना करना व उनके नाम पर दलित विकास कार्यक्रम चलाना सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में अजय कुमार, डॉ चौधरी शहनवाज, राकेश सिंह व संजय शुक्ला समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version