बिन सत्संग विवेक न होई…
फोटो – दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन, 100 लोगों ने ली दीक्षा संवाददाता, पटना राजधानी के राजवंशी नगर स्थित डीएवी स्कूल मैदान पर चल रहे दो दिवसीय संतमत सत्संग का विशेष अधिवेशन रविवार की शाम संपन्न हो गया. मौके पर सत्संग के मुख्य अतिथि महर्षि हरिनंदन परमहंस ने करीब 100 लोगों को दीक्षा ग्रहण […]
फोटो – दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन, 100 लोगों ने ली दीक्षा संवाददाता, पटना राजधानी के राजवंशी नगर स्थित डीएवी स्कूल मैदान पर चल रहे दो दिवसीय संतमत सत्संग का विशेष अधिवेशन रविवार की शाम संपन्न हो गया. मौके पर सत्संग के मुख्य अतिथि महर्षि हरिनंदन परमहंस ने करीब 100 लोगों को दीक्षा ग्रहण कराया. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए परमहंस महाराज ने कहा कि भगवान एक है, मगर सत्संग के बगैर सब अधूरा है. बिन सत्संग विवेक न होई, बिन कृपा सुलन न होय. उन्होंने कहा कि मानव जाति के कल्याण के लिए सत्संग महाधिवेशन का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि संत के प्रवचन सुनने मात्र से ही मानव में अच्छे संस्कार का प्रवेश हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतने बड़ा कार्यक्रम राजधानी में हुआ, जो बड़े गर्व की बात है. इससे पता चल रहा है कि यहां के लोग आस्था और पूर्ण विश्वास से धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. वहीं संत निर्मल बाबा ने लोगों को अपने आप पर नियंत्रण रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मन पर नियंत्रण रखने से ही मानव इश्वर को प्राप्त कर सकता है. मौके पर संत परमानंद बाबा ने सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया. कार्यक्रम स्थल पर भंडारा का आयोजन किया गया था, जिसमें पटना सहित पूरे बिहार से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.