पार्सल यान से हजारों का सामान गायब
छपरा (सारण). सूरत-छपरा प्रीमियम सुपर फास्ट ट्रेन के पार्सल यान से करीब 50 हजार रुपये के कपड़े चोरी कर लिये जाने की खबर है. इसकी जांच रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा शुरू कर दी गयी है. पार्सल यान में कपड़ों की चोरी होने की पुष्टि पार्सल बुकिंग इंचार्ज ने भी की है. बताया जाता है […]
छपरा (सारण). सूरत-छपरा प्रीमियम सुपर फास्ट ट्रेन के पार्सल यान से करीब 50 हजार रुपये के कपड़े चोरी कर लिये जाने की खबर है. इसकी जांच रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा शुरू कर दी गयी है. पार्सल यान में कपड़ों की चोरी होने की पुष्टि पार्सल बुकिंग इंचार्ज ने भी की है. बताया जाता है कि सूरत से छपरा के लिए शिव गंगा कार्गो के द्वारा बुक कराया गया था. ट्रेन के पिछले पार्सल यान में साड़ी के बंडलों को लादा गया था. ट्रेन के छपरा पहुंचने का समय दिन के 11 बजे है और ट्रेन दिन के एक बजे छपरा जंकशन पर पहुंची. ट्रेन के पहुंचने पर जब पार्सल यान को खोला गया, तो उसमें रखे गये साड़ी के कई बंडल खुले मिले और दर्जन भर से अधिक बंडलों का आता-पता नहीं मिला. पार्सल यान में करीब 86 बंडल लादे गये थे.