शिक्षका को चार माह से नहीं मिला मानदेय, मौत

कुरसेला (कटिहार). शिक्षक दक्षता परीक्षा में दो बार असफलता व चार माह से मानदेय नहीं मिलने के सदमे में पंचायत शिक्षिका रूकसाना खातून की मौत हो गयी. आर्थिक संकट व मानसिक परेशानियों के बीच प्रसव के एक दिन बाद शिक्षिका की मौत हो गयी. समेली प्रखंड मलहरिया पंचायत के वितारी टोला नया प्राथमिकी विद्यालय बखरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:04 PM

कुरसेला (कटिहार). शिक्षक दक्षता परीक्षा में दो बार असफलता व चार माह से मानदेय नहीं मिलने के सदमे में पंचायत शिक्षिका रूकसाना खातून की मौत हो गयी. आर्थिक संकट व मानसिक परेशानियों के बीच प्रसव के एक दिन बाद शिक्षिका की मौत हो गयी. समेली प्रखंड मलहरिया पंचायत के वितारी टोला नया प्राथमिकी विद्यालय बखरी में यह पंचायत शिक्षिका के रूप में वर्ष 2007 में नियोजित हुई थी. चार माह से रूकसाना को मानदेय भुगतान नहीं हुआ. वहीं, कुछ दिनों पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश में दक्षता परीक्षा में दोबारा असफल शिक्षक, शिक्षिकाओं को नियोजन मुक्त करने के निर्देश ने रूकसाना को और भी आहत किया.

Next Article

Exit mobile version