यात्रियों से सीधे जुड़ रहे रेलमंत्री, मांग रहे सुझाव

– रेल मंत्री इ मेल से यात्री सुविधाओं की दे रहे जानकारीसंवाददाता, पटनारेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु अब यात्रियों से सीधे जुड़ रहे हैं. यात्रियों की सुविधा व रेलवे में बेहतरी के लिए वह यात्रियों से सुझाव भी मांग रहे हैं. वह सफर को सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 12:04 AM

– रेल मंत्री इ मेल से यात्री सुविधाओं की दे रहे जानकारीसंवाददाता, पटनारेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु अब यात्रियों से सीधे जुड़ रहे हैं. यात्रियों की सुविधा व रेलवे में बेहतरी के लिए वह यात्रियों से सुझाव भी मांग रहे हैं. वह सफर को सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में प्रतिदिन जानकारी भी दे रहे हैं.सभी बात यात्री इ-मेल के माध्यम से रेल मंत्री के पास पहुंचा सकते हैं. इससे जहां रेलवे में सुधार होगा, वहीं परेशानियों पर भी अंकुश लगेगा. रेल अधिकारियों की माने, तो जंकशन के आरक्षण काउंटर पर पहले से ही फॉर्म में इस तरह की सुविधा थी. लेकिन अब आइआरसीटीसी से जुड़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. सुविधा एक अप्रैल से लागू हो गयी है. आइआरसीटीसी की वेबसाइट से इ-रिजर्वेशन करानेवाले लोगों के इ-मेल पर रेल मंत्री का मैसेज पहुंच रहा है. मैसेज के साथ 2015-16 का रेल बजट भी अपलोड किया गया है. मैसेज में रेल मंत्री ने रेल यात्रियों से बजट में यात्री सुविधाओं के लिए किये गये फैसले की जानकारी दी है. रेल यात्रा को अधिक-से-अधिक सुगम और सस्ता बनाने के लिए उन्होंने सुरेश प्रभाकर प्रभु @ आइआरसीटीसी डॉट इन पर लोगों से सुझाव साझा करने की अपील की है. रेल मंत्री ने बजट में यात्रियों के लिए शुरू की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया है.

Next Article

Exit mobile version