अनियंत्रित कार डिवायडर पर चढ़ी
फोटो गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड रेडियो स्टेशन के समीप की घटना संवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड रेडियो स्टेशन के समीप तीव्र गति से आ रही वर्ना कार संख्या बीआर व 1 ए जेड ने अनियंत्रित होते हुए डिवायडर में टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवायडर पर लगे लोहे […]
फोटो गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड रेडियो स्टेशन के समीप की घटना संवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड रेडियो स्टेशन के समीप तीव्र गति से आ रही वर्ना कार संख्या बीआर व 1 ए जेड ने अनियंत्रित होते हुए डिवायडर में टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवायडर पर लगे लोहे के ग्रिल को तोड़ दिया और पूरी तरह डिवायडर पर चढ़ गयी. कार में सवार कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी है. कार फ्रेजर रोड के ही एक दुकानदार के परिवार की बतायी जा रही है. घटना होने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. यह कार गांधी मैदान की ओर से डाकबंगला की ओर जा रही थी और काफी तेजी से होने के कारण रेडियो स्टेशन टर्निंग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.