पत्थर माफियाओं का दुस्साहस: पुलिस टीम पर किया हमला, क्रशर ध्वस्त करने गये एसपी पर हुई फायरिंग
डेहरी ऑन सोन: डेहरी अनुमंडल के गोपी बिगहा स्थित खनन क्षेत्र में रविवार को पत्थर माफियाओं के खिलाफ अभियान के दौरान माफियाओं ने रोहतास पुलिस पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन, बड़ी तादाद में पुलिस बलों की मौजूदगी के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने करीब 100 क्रशर प्लांटों […]
डेहरी ऑन सोन: डेहरी अनुमंडल के गोपी बिगहा स्थित खनन क्षेत्र में रविवार को पत्थर माफियाओं के खिलाफ अभियान के दौरान माफियाओं ने रोहतास पुलिस पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन, बड़ी तादाद में पुलिस बलों की मौजूदगी के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने करीब 100 क्रशर प्लांटों को ध्वस्त किया.
अभियान का नेतृत्व एसपी शिवदीप लांडे ने किया. उनके साथ वन विभाग के पदाधिकारी, डेहरी व सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी थे. खनन क्षेत्र में अचानक कार्रवाई के विरोध में पत्थर माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन काफी संख्या में पुलिस बलों को देख कर वे भाग खड़े हुए. करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 100 से अधिक क्रशर प्लांट नष्ट कर दर्जनों अन्य मशीनें व जेनेरेटर जब्त किये गये.
इस दौरान पूरा खनन क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. अभियान के दौरान पत्थर माफियाओं ने मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया. उनकी तीन मोटरसाइकिलें तोड़ डालीं. रोहतास एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि हालांकि, मौके से पत्थर माफियाओं को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. 90 प्रतिशत गतिविधियों को काबू कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि क्रशर प्लांटों के मालिकों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.