जमालपुर एसपी ने जीआरपी दारोगा को किया सस्पेंड
शेखपुरा: किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात शव को गुरुवार की रात्रि एक पोल में लटका कर रखे जाने के मामले में आरोपित दारोगा विक्रम राय को निलंबित कर दिया गया. जमालपुर के रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही रेल पुलिस के डीएसपी अरुण कुमार दूबे […]
शेखपुरा: किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात शव को गुरुवार की रात्रि एक पोल में लटका कर रखे जाने के मामले में आरोपित दारोगा विक्रम राय को निलंबित कर दिया गया. जमालपुर के रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही रेल पुलिस के डीएसपी अरुण कुमार दूबे ने रविवार को शेखपुरा पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लेकर इसकी पूरी जानकारी ली.
निलंबन की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि घटना के दिन थानाध्यक्ष सुधीर सिंह छापेमारी में दूसरे स्टेशन में थे. इस दौरान एएसआइ विक्रमा राय के द्वारा शव को लटका कर रखने की अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया. इस गंभीर मामले को लेकर एसपी ने निलंबन की तत्काल कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद अगर शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटे रखने की मजबूरी थी, तब उसके लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा सकते थे. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. शव को खंभे से लटका कर कुत्ते और बिल्ली से बचाने की दलील दी गयी. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी भी सख्त हिदायत सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों को दी गयी है. इस दौरान रेलवे बोर्ड के पूर्व सचिव अजीत कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर उसे अमानवीय करार दिया है.