नियोजित शिक्षक संघ का अनशन तीसरे दिन भी जारी
पटना: टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारी नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ शिक्षकों ने राज्यव्यापी काला दिवस मनाया. वहीं टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण अभ्यर्थी संघ ने छह अप्रैल को विधान सभा घेराव की घोषणा की है. इसके साथ ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का कार्यक्रम भी रखा […]
पटना: टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारी नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ शिक्षकों ने राज्यव्यापी काला दिवस मनाया. वहीं टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण अभ्यर्थी संघ ने छह अप्रैल को विधान सभा घेराव की घोषणा की है.
इसके साथ ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का कार्यक्रम भी रखा है. इधर, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी को ज्ञापन सौंपा.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डे पाठक ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की लड़ाई जारी रहेगी तथा संपूर्ण वेतनमान हासिल होने तक शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे. प्रदर्शन में राजू सिंह, ज्योति कुमार, अमित कुमार, लक्की, आशा कुमारी समेत कई लोग शामिल थे. संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य के 4.5 लाख नियोजित शिक्षक सरकारी मापदंड के अनुसार काम तो करते हैं, लेकिन वे विद्यालय में दोहरे दर्जे के कर्मचारी बन कर रह गये हैं. ज्ञापन देने वालों में प्रमंडलीय उपाध्यक्ष दाउद अली, विजय कुमार सिंह, समरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, विनय प्रभाकर, पवन कुमार शामिल थे.