जनता परिवार: मुलायम सिंह यादव करेंगे नयी पार्टी, झंडा व निशान का एलान विलय पर राजद की मुहर
पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को एलान किया कि जनता परिवार के छह दलों के विलय का काम पूरा हो चुका है. मुलायम सिंह यादव छहों पार्टियों के मर्जर, नयी पार्टी के नाम और इसके झंडा व निशान की औपचारिक घोषणा करेंगे. इसके साथ ही लालू प्रसाद ने नारा भी दिया […]
पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को एलान किया कि जनता परिवार के छह दलों के विलय का काम पूरा हो चुका है. मुलायम सिंह यादव छहों पार्टियों के मर्जर, नयी पार्टी के नाम और इसके झंडा व निशान की औपचारिक घोषणा करेंगे. इसके साथ ही लालू प्रसाद ने नारा भी दिया ‘ एक झंडा, एक निशान, बीजेपी हटाओ मांग रहा है हिंदुस्तान’.
इससे पहले राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विलय को लेकर फैसला लेने के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया. होटल मौर्य में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद लालू प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दलों के विलय के बाद हर जिले से राजद प्रस्ताव लेकर पूरी प्रक्रिया का पालन करेगा. विलय के बाद ही बिहार में पार्टी का नेता कौन होगा, इसकी घोषणा होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू राज से ही देश में नरेंद्र मोदी का खूंटा उखड़ेगा.
उन्होंने बताया कि अभी किसी तरह के सांगठनिक चुनाव का सवाल नहीं है. राजद के सांगठनिक चुनाव का समय 2016 तक है. बीजेपी को उन्होंने चीटर ऑफ कंट्री की संज्ञा दी. कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में नारा दिया था कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी. अब सारा काम उलट गया है. बिहार में भाजपा नेताओं को तभी पैर रखने देंगे, जब भूमि अधिग्रहण बिल को रद्द करेंगे, 15 लाख रुपये हर भारतीय के खाते में डालेंगे और दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि झूठ पकड़ने के लिए भगवान ने नारद को घंटा लगाने के निर्देश दिया. कहा कि देश में जब भी कोई झूठ बोलेगा, तो घंटा बजेगा. पर, जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आये हैं, तब से इतना घंटा बजने लगा है कि भगवान भी डर गये है. ये सब गणोशजी को दूध पिलानेवाले हैं.
लालू प्रसाद ने कहा कि रविवार को राजद कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसके पूर्व भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गयी है. देश में दो ही धाराएं हैं. ऐसे में फिरकापरस्त ताकत को नेस्तनाबूंद करने के लिए मैदान में कूद रहे हैं.
इस मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद प्रसाद सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी और सांसद जयप्रकाश यादव मौजूद थे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लालू को किया अधिकृत
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. इसमें पार्टी की ओर से राजनीतिक, आर्थिक व संगठनात्मक प्रस्ताव पास किये गये. राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने लालू प्रसाद को तमाम धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट कर सांप्रदायिक एवं फासीवादी शक्तियों के मंसूबों को चकनाचूर करने के लिए अधिकृत किया. आर्थिक प्रस्ताव के तहत पार्टी ने केंद्र की सरकार की भ्रष्टाचार उन्मूलन व काला धन वापसी संबंधी वक्तव्यों और घोषणाओं की निंदा की गयी. साथ ही काला धन की वापसी का सपना दिखाने के लिए भी भाजपा की निंदा की गयी. पार्टी ने देश में समावेशी विकास के उन सभी घटकों जिसमें आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास के प्रयासों को सुचारु व व्यवस्थित क्रियान्वयन की मांग की गयी. संगठनात्मक प्रस्ताव में पार्टी के विलय को लेकर चल रही बात को राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले को स्वीकार करने पर सहमति जतायी गयी.
मुलायम से मिले नीतीश, जल्द विलय का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनसे जल्द-से-जल्द जनता परिवार का विलय कराने का अनुरोध किया. मुलायम सिंह यादव ने उन्हें विलय को लेकर जल्द ही औपचारिक बैठक बुलाने का भरोसा दिया है. मुलाकात के दौरान नीतीश ने मुलायम से विलय को लेकर लंबी बातचीत की. उन्होंने मुलायम को बताया कि विलय की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर दी गयी हैं. सिर्फ उनके एलान भर की देरी है. मुलायम से मिलने के पूर्व उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और राष्ट्रीय महामंत्री केसी त्यागी के साथ बैठक की और विलय पर चर्चा की. मुख्यमंत्री रात में बिहार निवास में बिहार कैडर के आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के साथ भोज में भी शामिल हुए और उनके साथ बिहार की स्थिति पर लंबी चर्चा की.
इधर पटना में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का बयान स्वागतयोग्य है. उनके इस बयान से राजद के साथ-साथ जदयू कार्यकर्ता काफी खुश होंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का यह कहना सही है कि विलय की औपचारिक घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सभी दलों के राष्ट्रीय नेता तिथि तय कर विलय का एलान करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू, राजद, सपा समेत छह राजनीतिक दलों के विलय से उनलोगों को करारा जवाब मिलेगा, जो सवाल उठा रहे थे कि इन दलों का कभी विलय नहीं होगा. विलय के बाद उनमें स्पष्ट संदेश जायेगा. उन्होंने कहा कि विलय से बिहार विधानसभा चुनाव में जहां फायदा होगा, वहीं देश भर में भाजपा के मिसरुल के खिलाफ एक नये अभियान की शुरुआत होगी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस ढंग से देश में भाजपा काम कर रही है. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, देश भर में जो अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है, उसका परदाफाश करना है. भूमि अधिग्रहण बिल लाकर खेती के आधुनिक स्वरूप को बेहतर करने के बदले किसानों का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पूंजीपतियों को लाभ देने का काम किया जा रहा है.