सुपौल में लोहिया मूर्ति धोने का राजद ने किया खंडन

त्रसुपौल में लोहिया मूर्ति धोने का राजद ने किया खंडन : पटना. राजद ने जीतन राम मांझी द्वारा लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद उसे धोने की घटना को बेबुनियाद बताया है. पार्टी के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि श्री मांझी द्वारा सहरसा जाने के क्रम में सुपौल के लोहिया चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 7:04 PM

त्रसुपौल में लोहिया मूर्ति धोने का राजद ने किया खंडन : पटना. राजद ने जीतन राम मांझी द्वारा लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद उसे धोने की घटना को बेबुनियाद बताया है. पार्टी के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि श्री मांझी द्वारा सहरसा जाने के क्रम में सुपौल के लोहिया चौक पर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद छात्र राजद के जिलाध्यक्ष द्वारा मूर्ति को धोने की घटना का खंडन करते हैं. उन्होंने बताया कि छात्र राजद की इकाई पूर्व में भंग हो चुकी है और अनोज आर्य छात्र राजद के किसी पद पर नहीं हैं. इधर राजद छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि पटना लॉ कॉलेज में रविवार को समाजवादी दलों से जुड़े छात्र नेताओं की बैठक के उपरांत पटना कॉलेज के भाषा भवन में समाजवादी छात्रों के सम्मेलन के निर्णय की छात्र राजद को कोई सूचना नहीं है. छात्र राजद की इकाई पूर्व से ही भंग हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version