एनओयू में एमलिस-बिलिस की परीक्षा 20 अप्रैल से
– 21 अप्रैल से एमए और एम कॉम की भी परीक्षा संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस (एमलिस) और बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस (बिलिस) की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा 10 मई तक चलेगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल तक भरे जायेंगे. विवि के वेबसाइट पर परीक्षा का […]
– 21 अप्रैल से एमए और एम कॉम की भी परीक्षा संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस (एमलिस) और बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस (बिलिस) की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा 10 मई तक चलेगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल तक भरे जायेंगे. विवि के वेबसाइट पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. वहीं एमकॉम फर्स्ट इयर की परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी कर दी गई है. एमकॉम पार्ट-1 के पुराने बैच के सभी एवं 2014-16 बैच की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी जो सात मई तक चलेगी. परीक्षाएं दोपहर 12 से 3 बजे के बीच चलेंगी. वहीं एमएससी इंवायरमेंट साइंस व एमए हिंदी की परीक्षा भी 20 अप्रैल से 6 मई तक चलेगी. एमए मैथिली की परीक्षा 21 अप्रैल से 7 मई तक चलेगी. सभी परीक्षाएं विवि मुख्यालय में आयोजित की जायेंगी.