बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स से बी मिलता है फायदा
लाइफ रिपोर्टर@पटनाशहर के विद्यापति भवन में पार्थ आश्रम आइआइटी-जेइइ की उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान ने प्रिपेरेशन फॉर आइआइटी जेइइ – द राइट अप्रोच (आइआइटी-जेइइ की तैयारी का सही तरीका) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक कुमुद रंजन ने आइआइटी की तैयारी क्यों और कैसे करनी चाहिए इस बारे में विस्तृत चर्चा की. […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाशहर के विद्यापति भवन में पार्थ आश्रम आइआइटी-जेइइ की उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान ने प्रिपेरेशन फॉर आइआइटी जेइइ – द राइट अप्रोच (आइआइटी-जेइइ की तैयारी का सही तरीका) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक कुमुद रंजन ने आइआइटी की तैयारी क्यों और कैसे करनी चाहिए इस बारे में विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने जेइइ एडवांस में सफल होने के लिए अच्छे टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि विश्वास सफलता की जननी है. स्वयं पर पूर्ण विस्वास ही प्रतियोगियों को सफल बना सकता है. उन्होंने परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताया तथा इस बात पर जोर दिया कि बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए क्योंकि एनअइटी में प्रवेश के लिए 40 प्रतिशत योगदान बोर्ड परीक्षा का और 60 प्रतिशत योगदान जेइइ मेन परीक्षा का होता है. दिनांक 4 अप्रैल को जेइइ मेन 2015 की परीक्षा में रसायन और गणित के प्रश्न औसत दर्जे के थे, जबकि भौतिकी के प्रश्न कठिन थे. सामान्य वर्ग के छात्र जो 120 मार्क्स से अधिक अंक ला रहे हैं, उन्हें जेइइ एडवांस में शामिल होने के लिए आमंत्रण आ सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि श्रेष्ठ शिक्षक ही आइआइटी जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करवाने में सक्षम हैं. पार्थ आश्रम का उद्देश्य प्रतियोगियों को श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा श्रेष्ठ पढ़ाई देख-रेख के साथ प्रदान करता है. पार्थ आश्रम में सात अप्रैल को एडमिशन सह स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन पटना में तीनों केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है. प्रथम बैच 14 अप्रैल से शुरू होगा.