profilePicture

पालीगंज की खबर / पेज 7

एटीएम कार्ड बदलनेवाला पकड़ाया / फोटोपालीगंज . अनुमंडल अस्पताल के पास स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने आये तारणपुर निवासी सहजानंद यादव का कुछ बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल लिया. चोरों के इस करतूत को बाहर खड़े पीडि़त का बेटा अवधेश यादव देख रहा था. बदमाश जब बाहर निकले तो ग्रामीणों की सहायता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 10:04 PM

एटीएम कार्ड बदलनेवाला पकड़ाया / फोटोपालीगंज . अनुमंडल अस्पताल के पास स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने आये तारणपुर निवासी सहजानंद यादव का कुछ बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल लिया. चोरों के इस करतूत को बाहर खड़े पीडि़त का बेटा अवधेश यादव देख रहा था. बदमाश जब बाहर निकले तो ग्रामीणों की सहायता से उन्हें पकड़ लिया और धुनाई करने लगे. इसी आपाधापी में एक बदमाश भागने में सफल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की चंगुल से बदमाश को छुड़ाया और थाने ले आयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया चोर गया जिले के पकड़ी गांव का रहनेवाला धर्मेंद्र उर्फ मोनू है. उसका दूसरा साथी गया के ही फतेहपुर का रहनेवाला है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने के अलावा उसके दूसरे साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version