महागंठबंधन का विलय नहीं विलीन होना तय : पारस
पटना. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने महागंठबंधन के विलय पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में एनडीए सरकार के बनने से नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की बेचैनी बढ़ गयी है. अब छह पार्टियों के महाविलय का बात हो रही है. यह विलय नहीं छह पार्टियों का विनाश तय है. […]
पटना. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने महागंठबंधन के विलय पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में एनडीए सरकार के बनने से नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की बेचैनी बढ़ गयी है. अब छह पार्टियों के महाविलय का बात हो रही है. यह विलय नहीं छह पार्टियों का विनाश तय है. पूरे देश की जनता इन नेताओं को रिजेक्ट कर चुकी है.