– राजगीर जंकशन से बिना आरक्षण चार्ट के ही खुल गयी श्रमजीवी एक्सप्रेस- पटना जंकशन आने पर लगाया गया आरक्षण चार्ट संवाददाता, पटनाराजगीर जंकशन से सोमवार को कई ट्रेनें बिना आरक्षण चार्ट के ही रवाना हो गयी. क्योंकि ट्रेनों में आरक्षण चार्ट नहीं लगाया गया था. यही हाल राजगीर से दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में देखने को मिली. ऐसे में वेटिंग टिकटवाले अपना स्टेटस देखने के लिए चार्ट बोर्ड पर इंतजार करते रह गये. लेकिन, बोर्ड पर चार्ट नहीं लग सका. ऐसे में इस ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री अपना बर्थ व सीट पाने के लिए काफी परेशान रहे. हालांकि जैसे ही ट्रेन पटना जंकशन पहुंची यहां पर श्रमजीवी एक्सप्रेस का आरक्षण चार्ट लगाया गया, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली. यात्रियों ने बताया कि राजगीर आरक्षण सूचना बोर्ड व ट्रेन में चार्ट नहीं होने से सभी लोग नाराज हो गये और पूछताछ काउंटर पर हल्ला किया. कई यात्रियों ने राजगीर में तो चार्ट बोर्ड से पुराने चार्ट को फाड़ दिया. नाराज यात्रियों का आक्रोश बढ़े उससे पहले ही श्रमजीवी एक्सप्रेस खुल गई. इस तरह करीब तीन घंटे तक यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही व पटना जंकशन पर आ कर गुस्सा शांत हुआ.
लेटेस्ट वीडियो
बिना आरक्षण चार्ट आयी ट्रेन, मची अफरा-तफरी
– राजगीर जंकशन से बिना आरक्षण चार्ट के ही खुल गयी श्रमजीवी एक्सप्रेस- पटना जंकशन आने पर लगाया गया आरक्षण चार्ट संवाददाता, पटनाराजगीर जंकशन से सोमवार को कई ट्रेनें बिना आरक्षण चार्ट के ही रवाना हो गयी. क्योंकि ट्रेनों में आरक्षण चार्ट नहीं लगाया गया था. यही हाल राजगीर से दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
