कुंदन से पूछताछ नहीं कर सकी झारखंड पुलिस
पटना के लिए भीवरीय संवाददाता,रांचीपटना के बहादुरपुर में हुए बम ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार कुंदन से पूछताछ करने के लिए झारखंड पुलिस की टीम पटना पहुंच गयी है. हालांकि सोमवार को पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पायी. क्योंकि पटना पुलिस ने कुंदन को जेल भेज दिया है और पुलिस अभी उसे रिमांड पर नहीं […]
पटना के लिए भीवरीय संवाददाता,रांचीपटना के बहादुरपुर में हुए बम ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार कुंदन से पूछताछ करने के लिए झारखंड पुलिस की टीम पटना पहुंच गयी है. हालांकि सोमवार को पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पायी. क्योंकि पटना पुलिस ने कुंदन को जेल भेज दिया है और पुलिस अभी उसे रिमांड पर नहीं ले पायी है. उल्लेखनीय है कि कुंदन के संबंध रांची, खूंटी, गुमला व चाईबासा में सक्रिय उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ से होने की बात सामने आयी है. यह भी पता चला है कि पीएलएफआइ ने ही बम बनाने की सामग्री और रासायनिक पदार्थ कुंदन व उसके सहयोगियों से को उपलब्ध कराया था. कुंदन के बारे में हजारीबाग की पुलिस को भी सूचना है मिली है कि मार्च 2014 में बरही में हुई आजसू नेता की हत्या के मामले से भी वह जुड़ा हुआ था. इस हत्याकांड को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अंजाम दिया था. तिलेश्वर साहू की हत्या के बाद से ही यह संदेह व्यक्त किया जा रहा था कि घटना को पीएलएफआइ के कहने पर दूसरे शूटरों ने अंजाम दिया. जो पीएलएफआइ के लिए काम तो करते होंगे, लेकिन संगठन के सदस्य है. उस वक्त भी बिहार के नालंदा के कुछ अपराधियों के बारे में पुलिस ने पड़ताल की थी, लेकिन किसी खास नतीजे तक नहीं पहुंची थी.