कई इलाकों में ढ़ाई से तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली
संवाददाता,पटना : मंगलवार को पेसू क्षेत्र के तीन 11 केवीए फीडर और एक पावर सब स्टेशन का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो ढ़ाई से तीन घंटे तक चलेगा. इस दौरान दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारी ने बताया कि गरमी में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति […]
संवाददाता,पटना : मंगलवार को पेसू क्षेत्र के तीन 11 केवीए फीडर और एक पावर सब स्टेशन का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो ढ़ाई से तीन घंटे तक चलेगा. इस दौरान दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारी ने बताया कि गरमी में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो. इसको लेकर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. 11 केवीए राजीव नगर फीडर : 12 से 3 बजे तक : राजीव नगर, इंद्रपुरी, केशरी नगर, महेश नगर 11 केवीए दीघा फीडर : 12.30 से 3 बजे तक : पॉलसन रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा चौहट्टा 11 केवीए पीएचइडी फीडर : 11 से 2 बजे तक : खरंजा रोड, आरके पुरम, लेखा नगर, जजेज कॉलोनीफुलवारी पावर सब स्टेशन : 11 बजे से 2 बजे तक : हारून नगर, बाजार समिति, फुलवारी, मिल्लत कॉलोनी, राष्ट्रीयगंज, बिड़ला कॉलोनी, सुधा डेयरी, मिनहाज नगर, इशो पुर, कुरकुरी, राय चौक, गुलिस्तान मुहल्ला, खानखाह, इमारत ए सरिया