घर में चोरी कर भागी नौकरानी गिरफ्तार

पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित दिनकर गोलंबर के पास रहनेवाले पटना विवि के गणित विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ एके गांगुली के घर चोरी करनेवाली नौकरानी सोना देवी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. सोना के साथ पुलिस ने उसकी बेटी सोनी देवी, दामाद सोनू कुमार व बेटे बिट्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 7:06 AM

पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित दिनकर गोलंबर के पास रहनेवाले पटना विवि के गणित विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ एके गांगुली के घर चोरी करनेवाली नौकरानी सोना देवी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. सोना के साथ पुलिस ने उसकी बेटी सोनी देवी, दामाद सोनू कुमार व बेटे बिट्ट को भी गिरफ्तार किया है.

इनके पास से चोरी के करीब 80 हजार के गहने भी बरामद किये गये हैं. गहनों को इन लोगों ने मछुआटोली के एक ज्वेलर्स के यहां 50 हजार रुपये में गिरवी कर दिया था. सोना पत्रकार नगर थाने के मुन्नाचक के समीप रहती है.

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सोना देवी 12 साल से रिटायर्ड डॉ गांगुली के घर काम कर रही थी. 22 अगस्त की सुबह उसने अपने दामाद सोनू कुमार व बेटा बिट्ट कुमार के सहयोग से उनके घर से करीब 80 हजार रुपये के गहने चुरा लिये. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की, तो नौकरानी सोना पर ही चोरी का शक हुआ. कड़ाई से उससे पूछताछ हुई, तो उसने सारी बातें उगल दीं. बाद में पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में छापेमारी कर गहने बरामद कर लिये.

Next Article

Exit mobile version