अतिक्रमण से नाराज महिलाएं पहुंचीं बोर्ड
पटना: करीब दो सौ महिलाएं सोमवार की शाम चार बजे धार्मिक न्यास बोर्ड परिसर पहुंच कर नारेबाजी करने लगीं. महिलाओं में केपी ठाकुरबाड़ी कटरा मंडयी, सुलतानगंज परिसर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर आक्रोश था. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं. उन्होंने कहा कि वे खुद मंगलवार […]
पटना: करीब दो सौ महिलाएं सोमवार की शाम चार बजे धार्मिक न्यास बोर्ड परिसर पहुंच कर नारेबाजी करने लगीं. महिलाओं में केपी ठाकुरबाड़ी कटरा मंडयी, सुलतानगंज परिसर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर आक्रोश था. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं. उन्होंने कहा कि वे खुद मंगलवार को इस मामले में थाना प्रभारी से मिलेंगे.
क्या है मामला
केपी ठाकुरबाड़ी कटरा मंडयी, सुलतानगंज (परिसर में शिवमंदिर) में दबंगों ने अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर लिया है. इसके विरोध में लोगों ने धार्मिक न्यास बोर्ड से शिकायत की. बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने एसपी, एसडीओ, डीएम, सीओ व थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. विरोध में एक सप्ताह पहले लोगों ने सुलतानगंज सड़क को भी जाम किया.
इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा, तो सैकड़ों महिलाएं धार्मिक न्यास बोर्ड पहुंच गयीं और नारेबाजी शुरू की. किसी तरह से न्यास बोर्ड अध्यक्ष ने मामला को ठंडा कराया और आश्वासन दिया कि मंगलवार को खुद सुलतानगंज जायेंगे और प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करेंगे. कभी ठाकुरबाड़ी में भव्य सोमवारी मेला का आयोजन होता था.