पुण्यतिथि पर याद किये गये देवीलाल, नीतीश हुए शामिल

पटना: जननायक चौधरी देवी लाल को उनकी 14 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया. नयी दिल्ली के संघर्ष स्थल पर चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि आदर्श, किसानों की समस्या, देश की आजादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 5:58 AM
पटना: जननायक चौधरी देवी लाल को उनकी 14 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया. नयी दिल्ली के संघर्ष स्थल पर चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि आदर्श, किसानों की समस्या, देश की आजादी व समतामूलक विचारधारा हमारे के लिए प्रेरणादायी है.

समाज के दबे-कुचले वर्गो के सर्वागीण विकास की दिशा में उनकी अमिट छाप रहेगी. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में किये गये त्याग को भुलाया नहीं जा सकता.

सीएम ने कहा कि चौधरी देवी लाल द्वारा स्थापित लोकदल व उनके द्वारा प्रारंभ किया गया न्याय युद्ध ने जन समूहों में उनकी ख्याति शुमार कर दी. वे दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री और दो बार उप प्रधानमंत्री रहने के बाद अपनी पहचान धरती पुत्र के रूप में बनाये रखा. उनकी पहचान मंङो हुए राजनीतिज्ञ किसान के जनक व दबे कुचले वर्ग के उत्थान कर्ता के रूप में सदा ही बनी रहेगी. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रधान सचिव के.सी. त्यागी, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के अजय चौटाला समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version