10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पीयू में कामकाज ठप

पटना: पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने सोमवार को पूर्ण रूप से कामकाज ठप करने की घोषणा कर दी. कर्मचारियों का प्रदर्शन 28 दिनों से जारी है. मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी पर कर्मचारियों ने सात अप्रैल से पूर्ण रूप से कामकाज ठप करने का निर्णय लिया है. कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री को भी पत्र […]

पटना: पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने सोमवार को पूर्ण रूप से कामकाज ठप करने की घोषणा कर दी. कर्मचारियों का प्रदर्शन 28 दिनों से जारी है. मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी पर कर्मचारियों ने सात अप्रैल से पूर्ण रूप से कामकाज ठप करने का निर्णय लिया है. कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री को भी पत्र के माध्यम से औपचारिक सूचना दी गयी है.

कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि जायज मांगों को लेकर पिछले एक वर्ष से संघर्षरत हैं,लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा हमें कुछ नहीं मिला. ऐसा लगता है कि कर्मचारी विवि के एजेंडा से बिल्कुल ही बाहर हैं जबकि कर्मचारियों के जिम्मे ही विवि का सारा काम है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष पीयू के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. इससे स्पष्ट होता है कि विवि प्रशासन को राजभवन,न्यायालय तथा सरकार से कोई भय नहीं है.

परीक्षा पर पड़ सकता है असर
पटना विवि में कर्मचारियों के पूर्ण रूप से कामकाज ठप करने की घोषणा के बाद फस्र्ट इयर की परीक्षाओं पर इसका असर हो सकता है. फस्र्ट इयर वोकेशनल कोर्स की परीक्षा जहां चल रही है, वहीं फस्र्ट इयर जनरल कोर्स स्नातक की परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होगी. ऐसे में कर्मचारी ही उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र आदि पहुंचाते हैं. इसके अतिरिक्त भी कई काम कर्मचारियों के जिम्मे ही होता है. ऐसे में परीक्षा पर आंदोलन का विपरीत प्रभाव पड़ना लाजिमी हैं. विवि कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि विवि प्रशासन कैसे मैनेज करेगी अब वह समङोगी हमने जितना समय विवि को देना था दे दिया. अब आर-पार की लड़ाई होगी.
समर्थन में कुलसचिव से मिले छात्र नेता
समाजवादी छात्र नेताओं ने पटना विश्वविद्यालय में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए कुलसचिव से वार्ता की एवं कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा. विभिन्न संगठन के छात्र नेताओं ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मांग जायज है एवं कुलपति इसे शीघ्र पूरा करे. समाजवादी छात्र नेता धीरज सिंह यादव,राज सिन्हा एवं नवनीत यादव ने कहा कि कर्मचारियों का मासिक वेतन भी रोक दिया गया है,जो अलोकतांत्रिक एवं तानाशाहपूर्ण है. छात्र संगठन इसे बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कुलसचिव से कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय कर्मचारियों की मांग पूरी करे नहीं तो सभी दल के समाजवादी छात्र नेता एकजुट होकर कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन करेंगे. कुलसचिव से वार्ता में आजाद चांद, महफूज आलम, मनीष यादव, छात्र समागम से मनीष सिंह, लवकुश यादव, नीतीश पटेल, समाजवादी छात्र सभा से उज्ज्वल यादव व बलराज यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें