भासा के विरोधी गुट ने चुना अपना अलग अध्यक्ष

पटना: भासा की आमसभा में रविवार को डॉ अजय कुमार के नाम पर जोरदार बवाल हुआ. बवाल के बाद सोमवार को आइएमए भवन में डॉ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी, जिसमें भासा के कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए एक कमेटी का गठन का करने का निर्णय लिया गया और इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:06 AM
पटना: भासा की आमसभा में रविवार को डॉ अजय कुमार के नाम पर जोरदार बवाल हुआ. बवाल के बाद सोमवार को आइएमए भवन में डॉ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी, जिसमें भासा के कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए एक कमेटी का गठन का करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए सभी चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से डॉ अखिलेश कुमार सिंह को भासा अध्यक्ष के रूप में घोषित किया हैं.

डॉ सिंह ने कहा कि भासा की नीति गलत नहीं हैं, लेकिन इसे चलानेवाले लोग गलत करने लगे हैं. संघ सबके लिए है और सभी लोग इसके लिए हैं. पर बिना चुनाव कराये दोबारा से अपने नाम को घोषित करना सही निर्णय नहीं था. इसका विरोध होना था और अब यह विरोध आगे बढ़ेगी.

आगामी 12 अप्रैल को आइएमए हॉल में बैठक की जायेगी, जिसमें सभी भासा सदस्यों को बुलाया गया हैं और वहीं पर निर्णय होगा कि चुनाव कब और कैसे किया जाये. क्योंकि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया हैं और इसका अपना नहीं होना चाहिए. बैठक में डॉ कुमार अरुण, डॉ यूपीएन सिंह, डॉ सुनील कुमार सिन्हा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version