बिना आरक्षण चार्ट आयी ट्रेन, मची अफरा-तफरी

पटना: राजगीर जंकशन से सोमवार को कई ट्रेनें बिना आरक्षण चार्ट के ही रवाना हो गयी. क्योंकि ट्रेनों में आरक्षण चार्ट नहीं लगाया गया था. यही हाल राजगीर से दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में देखने को मिली. ऐसे में वेटिंग टिकटवाले अपना स्टेटस देखने के लिए चार्ट बोर्ड पर इंतजार करते रह गये. लेकिन, बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:08 AM
पटना: राजगीर जंकशन से सोमवार को कई ट्रेनें बिना आरक्षण चार्ट के ही रवाना हो गयी. क्योंकि ट्रेनों में आरक्षण चार्ट नहीं लगाया गया था. यही हाल राजगीर से दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में देखने को मिली. ऐसे में वेटिंग टिकटवाले अपना स्टेटस देखने के लिए चार्ट बोर्ड पर इंतजार करते रह गये.

लेकिन, बोर्ड पर चार्ट नहीं लग सका. ऐसे में इस ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री अपना बर्थ व सीट पाने के लिए काफी परेशान रहे. हालांकि जैसे ही ट्रेन पटना जंकशन पहुंची यहां पर श्रमजीवी एक्सप्रेस का आरक्षण चार्ट लगाया गया, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.

यात्रियों ने बताया कि राजगीर आरक्षण सूचना बोर्ड व ट्रेन में चार्ट नहीं होने से सभी लोग नाराज हो गये और पूछताछ काउंटर पर हल्ला किया. कई यात्रियों ने राजगीर में तो चार्ट बोर्ड से पुराने चार्ट को फाड़ दिया. नाराज यात्रियों का आक्रोश बढ़े उससे पहले ही श्रमजीवी एक्सप्रेस खुल गई. इस तरह करीब तीन घंटे तक यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही व पटना जंकशन पर आ कर गुस्सा शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version