विधान सभा : ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन नहीं: रमई राम,सं

संवाददाता,पटना सूबे में कहीं भी ओवर लोडेड गाडि़यां नहीं चल रही हैं. परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया है. अभियान के तहत 3893 गाडि़यां पकड़ी गयी हैं. इनसे 45 लाख 69 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया है. ये बातें मंगलवार को परिवहन मंत्री रमई राम ने कहीं. वह विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:04 PM

संवाददाता,पटना सूबे में कहीं भी ओवर लोडेड गाडि़यां नहीं चल रही हैं. परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया है. अभियान के तहत 3893 गाडि़यां पकड़ी गयी हैं. इनसे 45 लाख 69 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया है. ये बातें मंगलवार को परिवहन मंत्री रमई राम ने कहीं. वह विधान सभा में भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. अरुण शंकर प्रसाद ने जानना चाहा था कि क्या ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन से सालाना 150 से 200 करोड़ का अवैध कारोबार नहीं हो रहा है? रमई राम ने इस बात से भी इनकार किया कि ओवर लोडिंग मामले में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी हो रही है. परिवहन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कई विधायकों ने पूरक प्रश्नों की झड़ी लगा दी. भाजपा के कई विधायक तो हंगामा करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले को ध्यानाकर्षण समिति में भेजने की बात कह विधायकों को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version