बिहारी युवाओं की हकमारी की भाजपा की साजिश : नीरज
पटना. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा के नेताओं से झारखंड के मुख्यमंत्री के स्थायी नीति बनाने संबंधी बयान पर चुप्पी साधने का कारण पूछा है. उन्होंने कहा कि जदयू जानना चाहता है कि झारखंड में 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. ऐसी स्थिति में रघुवर दास का […]
पटना. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा के नेताओं से झारखंड के मुख्यमंत्री के स्थायी नीति बनाने संबंधी बयान पर चुप्पी साधने का कारण पूछा है. उन्होंने कहा कि जदयू जानना चाहता है कि झारखंड में 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. ऐसी स्थिति में रघुवर दास का यह बयान बिहार के युवाओं की हकमारी की साजिश है. संविधान के अनुच्छेद 16 (3) के अधीन कोई भी व्यक्ति इस आधार पर सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य नहीं होगा कि वह किसी विशेष राज्य का निवासी नहीं है. भाजपा का यह कदम नौजवानों के सरकारी क्षेत्र के अवसर सीमित किया जाना संघीय ढांचे पर सीधा हमला है.