कॉरपोरेट घराने का कर्ज उतार रहे नरेंद्र मोदी : तारिक अनवर
संवाददाता, पटनाराकांपा सांसद तारिक अनवर ने मंगलवार को कहा कि जनता परिवार का विलय उनका आंतरिक मामला है. चुनाव के समय पार्टी को सम्मान मिलने पर गंठबंधन की बात होगी. भाजपा सरकार द्वारा दुबारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी किये जाने को उन्होंने किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अध्यादेश के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी कॉरपोरेट […]
संवाददाता, पटनाराकांपा सांसद तारिक अनवर ने मंगलवार को कहा कि जनता परिवार का विलय उनका आंतरिक मामला है. चुनाव के समय पार्टी को सम्मान मिलने पर गंठबंधन की बात होगी. भाजपा सरकार द्वारा दुबारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी किये जाने को उन्होंने किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अध्यादेश के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी कॉरपोरेट घराने व उद्योगपतियों का कर्ज उतारने की कोशिश कर रही है. पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री अनवर ने कहा कि इसके खिलाफ जन आंदोलन होगा. अध्यादेश को दुबारा जारी कर एनडीए सरकार ने साबित कर दिया कि किसानों के हित से उनका कोई वास्ता नहीं है. राकांपा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ नहीं है, लेकिन किसानों के हित की अनदेखी बरदाश्त नहीं करेगी. भूमि अधिग्रहण में किसानों की सहमति जरूर होना चाहिए. पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 10 व 11 मई को पटना में होगा. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित लगभग नौ हजार प्रतिनिधि के भाग लेने की संभावना है. बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल कुमार झा उपस्थित थे.