बिजली कंपनियों को बिजली खरीद के लिए मिला 1166 करोड़
कैबिनेट की मिली मंजूरीमढ़ौरा के गौरा बाजार में पुलिस आउट पोस्ट के लिए 19 पद स्वीकृतसंवाददाता, पटनाबिजली की खरीद के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को 1166 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक इसको स्वीकृति दी गयी. सूत्र ने बताया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के वितरण कंपनियों […]
कैबिनेट की मिली मंजूरीमढ़ौरा के गौरा बाजार में पुलिस आउट पोस्ट के लिए 19 पद स्वीकृतसंवाददाता, पटनाबिजली की खरीद के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को 1166 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक इसको स्वीकृति दी गयी. सूत्र ने बताया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के वितरण कंपनियों को अतिरिक्त बिजली की खरीद के मद में यह राशि मिलेगी. मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी और अन्य ऊर्जा प्रतिष्ठानों को वर्ष 2014-15 के लिए रिसोर्स गैप के रूप में 17 सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. इस राशि में से पिछले दिनों आठ सौ करोड़ की निकासी की गयी. कैबिनेट की बैठक में पूर्व के नौ करोड़ रुपये और एनटीपीसी को बकाये की भुगतान के लिए 266 करोड़ रुपये (कुल 1166 करोड़) स्वीकृत किये गये हैं. सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के गौरा बाजार में ओपी स्थापित किया जायेगा. इसके लिए 19 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. बैठक में राज्य मानवाधिकार आयोग को अब आकस्मिक अवकाश 15 दिन और उपार्जित अवकाश 30 देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. अब तक बिहार में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्य को आकस्मिक अवकाश नहीं देने का प्रावधान था. वहीं उपार्जित अवकाश मात्र 15 दिन दिये जाते थे. सूत्र ने बताया कि सेवानिवृत्त डीएसपी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) में संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है.