मनचलों का सिर मुड़वा कर पुलिस को सौंपा

पटना/खगौल: गांव में घुस कर छात्र के दरवाजे पर चढ़ कर ईल हरकत करनेवाले दो मनचलों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उनकी हरकत से आक्रोशित छात्र के घरवाले तथा गांववालों ने दोनों का आधा सिर मुड़वाया और पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान उनकी धुनाई भी की गयी. घटना के बाद छात्र के चाचा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:10 AM
पटना/खगौल: गांव में घुस कर छात्र के दरवाजे पर चढ़ कर ईल हरकत करनेवाले दो मनचलों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उनकी हरकत से आक्रोशित छात्र के घरवाले तथा गांववालों ने दोनों का आधा सिर मुड़वाया और पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान उनकी धुनाई भी की गयी.

घटना के बाद छात्र के चाचा के आवेदन पर एफआइआर भी दर्ज कर ली गयी है, जबकि मनचलों के चार अन्य साथी मौके से फरार हो गये. खगौल की कोथवा पंचायत के मुस्तफापुर गांव की रहनेवाली ग्यारहवीं की छात्र के घर पर मंगलवार को आधा दर्जन मनचले पहुंचे गये. घरवालों के मुताबिक सभी वहां अश्लील हरकरत करने लगे तथा लड़की का नाम लेकर गाली-गलौज भी शुरू कर दिया. इस पर धीरे-धीरे वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी.

इस दौरान घरवालों से बहस होने लगी. इस पर गांव के लोग मनचलों की हरकत देख कर आक्रोशित हो गये. लोगों ने उन्हें जब दौड़ाया तब चार युवक वहां से भाग निकले, जबकि दानापुर का रहनेवाला अभिजित कुमार और हाजीपुर के सौरभ सुमन को गांववालों ने पकड़ लिया. दोनों को पहले गांववालों ने पीटा और फिर दोनों का आधा सिर मुड़वा दिया. इस दौरान उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया और थूक चटायी गयी. बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है. छात्र के चाचा द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन में लिखा है कि गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक युवक आये और बड़े भाई व भतीजी का नाम लेकर पूछ रहे थ़े पड़ोस के लोगों ने जब काम पूछा, तो वह उलझ गय़े इस पर दोनों ईल बातें करने लगे. विरोध करने पर गाली-गलौज भी किया.

अलग-अलग नंबर से करते थे फोन
लड़की के चाचा ने बताया कि इससे पूर्व मेरी भतीजी को अलग-अलग मोबाइल नंबर से हमेशा अश्लील बात कर परेशान किया करते थ़े इधर, सौरभ ने पुलिस को बताया कि छात्र के फुफेरा भाई सोनू जो फतुहा का रहनेवाला है, उसके साथ चार वर्ष पूर्व पटना स्थित एक कोचिंग संस्थान में बीबीए की पढ़ाई साथ करता था़ उसी दौरान सोनू के माध्यम से छात्र से परिचय हुआ था़ मोबाइल के माध्यम से बात करते थ़े बाद में अनबन हो गयी थी़
एक साथ पढ़ते थे
अभिजीत ने बताया कि छात्र के साथ वह केंद्रीय विद्यालय, दानापुर में एक साथ बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कराता था. छात्र ने मुङो फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. अभिजित ने बताया कि छात्र के साथ करीब दो माह से दोस्ती हुई थी़ वह छात्र से प्यार करने लगा था. पकड़े आरोपितों के साथ राहुल,युवराज व शाहिद सहित अन्य सभी योजना बनाकर छात्र से मिलने के लिए उसके गांव मुस्तफापुर टेंपो से आये थ़े इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि चाचा के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़.

Next Article

Exit mobile version