छात्रा की मौत के पीछे हॉस्टल मालिक के लड़के का हाथ!
पटना: अंजलि हॉस्टल में छात्रा की मौत के पीछे हॉस्टल मालिक के लड़के का हाथ! की खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. घरवालों ने छात्रा की मौत के पीछे ब्लैकमेलिंग का शंका जाहिर किया है. जिस मकान में हॉस्टल संचालित हो रहा है उसके मालिक का बेटा घरवालों के शक के […]
पटना: अंजलि हॉस्टल में छात्रा की मौत के पीछे हॉस्टल मालिक के लड़के का हाथ! की खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. घरवालों ने छात्रा की मौत के पीछे ब्लैकमेलिंग का शंका जाहिर किया है. जिस मकान में हॉस्टल संचालित हो रहा है उसके मालिक का बेटा घरवालों के शक के दायरे में है. अब असली राज छात्रा के कमरे से बरामद मोबाइल फोन की सीडीआर ही खोलेगी. घरवालों ने सीडीआर निकालने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मुंगेर के जमालपुर निवासी छात्रा के भाई राहुल ने मंगलवार को कदमकुआं थाने में एक आवेदन दिया है. उसमें शक जाहिर किया गया है कि हॉस्टल से पहले फोन गया कि निशा ने आत्महत्या कर ली है.
इसके बाद जब घरवाले पहुंचे तो कमरे की खिड़की तोड़ी गयी और फिर उसी के सहारे दरवाजा. राहुल ने सवाल खड़ा किया है कि जब दरवाजा व खिड़की घटना के बाद खोले गये तो हॉस्टल संचालक उमेश ने कैसे सूचना दे दी कि अंदर निशा ने आत्महत्या कर ली है. राहुल ने मौत पर शंका जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की है. उसका कहना है कि कमरे से बरामद मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली जानी चाहिए. उन्हें शक है कि हॉस्टल मालिक का लड़का विकास छात्र को तंग करता था. उसी के द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से यह घटना हुई है.
छात्रा के मोबाइल में मिला बैंक का एसएमएस
छात्रा के मोबाइल फोन में एक बैंक का एसएमएस मिला है. पैसे के लेन-देन की जानकारी दी गयी है. घरवाले उस एकाउंट धारक का भी पता लगाने की मांग की है. उनकी मांग है कि जिस नंबर से आत्महत्या की सूचना दी गयी, जो मोबाइल कमरे से बरामद हुआ उसका नंबर और एकाउंट धारक का पता लगाया जाए जिससे निशा के मौत का राजफांस हो सके.